MP में भाजपा को तगड़ा झटका, पूर्व सांसद हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। आए दिन कहीं दिग्गज नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक कई बड़े नेता और कई सिंधिया समर्थक भी कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं, जो कि भाजपा के लिए काफी बड़े झटके हैं।

बुधवार को भी मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़े झटके लगे हैं। पार्टी के कोई दिक्कत नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं, जो कि आगामी चुनाव के लिए भाजपा के लिए काफी बड़ी समस्या भी खड़ी कर सकते हैं। क्योंकि यह नेता हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं और यहां सिलसिला पिछले 1 महीने से लगातार चल रहा है।


बता दें कि, आज बालाघाट के पूर्व सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है जो भारतीय जनता पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका है। इतना ही नहीं उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस के सदस्यता दिलवा इस दौरान कांग्रेस के कोई दिग्गज कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे।