दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, स्टैंडिंग कमेटी की वोटिंग से पहले Councillor Pawan Sehrawat भाजपा में शामिल

ashish_ghamasan
Updated on:
councillor Pawan Sehrawat

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में घमासान जारी है। भारी हंगामे के बीच मेयर का चुनाव (mayoral election) हुआ। अब संघर्ष कर रही आम आदमी पार्टी के बवाना से पार्षद पवन सहरावत (councillor Pawan Sehrawat) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। इसके पहले दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) में जमकर हंगामा और मारपीट हुई थी जिसके बाद स्थाई समिति का चुनाव नहीं हो सका था।

बीजेपी की ओर से बताया गया है कि दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) की उपस्थिति में पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। आम आदमी पार्टी के बवाना से पार्षद पवन सहरावत ने ‘AAP’ और अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पवन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ही सदन में हंगामा करने का निर्देश दिया था। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री जब सदन में जाते हैं माथा टेकते हैं। आप की गलत नीतियों व भ्रष्टाचार से तंग आकर मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।

Also Read – IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 8 जिलों में बरसेंगे जबरदस्त मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आम आदमी पार्टी छोड़ने की वजह…

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले आप पार्षद ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है। पवन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने तमाम पार्षदों को एमसीडी सदन में स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान के दौरान तस्वीरें खींचने और हंगामा करने का निर्देश दिया था।

MCD के सदन की कार्यवाही आज बुलाई गई है, जिसमें स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है। इससे पहले गुरुवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर ही दिल्ली नगर निगम के सदन में जमकर हंगामा हुआ था। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, एमसीडी की स्थाई समिति में कुल 18 सदस्य होते हैं, जिनमें 6 सदस्य पार्षदों के द्वारा चुने जाते हैं तो 12 सदस्य एमसीडी के अलग-अलग जोन से चुने जाते हैं।

Also Read – Sara Ali Khan ने दिखाई शोख अदाएं, व्हाइट शरारा ड्रेस पहन ढाया कहर