कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 को लेकर बिग बी ने दिया ये बड़ा अपडेट, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Simran Vaidya
Published on:

KBC15 Registration 2023 : बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन उर्फ़ बिग बी दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग और बुलंद आवाज के चलते दुनियाभर में छाए रहते हैं। अपने सबसे ज्यादा लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ प्रोग्राम को लेकर बिग बी हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इस दौरान कौन बनेगा करोड़पति 15वें सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीवी के मोस्ट पॉपुलर प्रोग्राम Kaun Banega Crorepati के 15वें सीजन के लिए पंजीयन अब प्रारंभ हो चुका है। इसी के साथ ऑडियंस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए शनिवार रात से पंजीकरण कर सकेंगे। इस बात की सूचना हमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने स्वयं दी है।

आपको बता दें कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में इस शो के स्टार्ट होने के बाद से इसके प्रेज़ेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक्टर अमिताभ बच्चन ने “केबीसी” की होस्टिंग 2000 में प्रारंभ होने के बाद से की है, 2007 में थर्ड सीज़न को छोड़कर, जिसे सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इस प्रोग्राम को 2007 में तीसरे सीज़न को अभिनेता शाहरुख खान ने पेश किया था।

Also Read – Bank Holidays : बैंक से जुड़े सभी कार्यो को जल्द निपटा लें, मई में इतने दिन बंद रहेंगे Bank, देखें अवकाश की पूरी लिस्ट

KBC15 का रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से प्रारम्भ

 

आपकी जानकारी के लिएए बता दे कि 80 वर्षीय अभिनेता ने इसका प्रारंभ किया था, और इसी रियलिटी प्रोग्राम में होस्ट के रूप में कार्य किया है। उन्होंने ने ट्विटर पर एक पोस्ट में ये समाचार शेयर किया हैं कि बच्चन ने ट्वीट किया, “KBC15 का रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। रात 9 बजे @सोनी टीवी।

KBC 15,  KBC 15 Registration Quiz,  KBC 15 Registration Question,  How to Register for KBC 2023- India TV Hindi

KBC15 के पंजीयन चालू

बॉलीवुड के शंहशाह और बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) लेकर आ रहे हैं। बिग बी ने केबीसी (KBC 2023 Update) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। कौन बनेगा करोड़ के अपकमिंग सीजन के रजिस्ट्रेशन (Kaun Banega Crorepati  Registration) शुरू हो गए हैं और इस बात की जानकारी इस बार खुद बिग बी ने दी है। केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल की रात से

यहां आपको बता दें कि इस बार भी रियलिटी प्रोग्राम ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ अमिताभ बच्चन के द्वारा ही मेजबानी की जाएगी। इस दौरान KBC 15 के पंजीयन अब शुरू हो चुके हैं। वास्तव में सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रविवार को एक नया वीडियो साझा किया है।

Kaun Banega Crorepati Registration Process

कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए आप दो तरह से पंजीकरण कर सकते हैं। पहला ऑप्शन आपके पास मैसेज के जरिए हैं जबकि दूसरा ऑप्शन आपके पास मोबाइल ऐप के माध्यम से है।

SMS के माध्यम से इस तरह करें KBC 15 का रजिस्ट्रेशन

KBC Season 15 Registration 2023 Process Dates: मिलेगा इस बार मौका (Monday,  1 May 2023) - Topsetak

  • सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर KBC टाइप करें। मैसेज में KBC टाइप कीजिए।
  • अब स्पेस बटन दबाइए और सही सवाल का जवाब दीजिए।
  • अब दोबारा स्पेस दबाइए और अपनी उम्र लिखें।
  • अब फिर स्पेस देना होगा और अपना जेंडर यानी मेल/फीमेल/ अन्य लिखें।
  • अब इस मैसेज को 509093 पर सेंड कर दीजिए।

SonyLiv App के जरिए भी कर सकते हैं KBC 2023 का रजिस्ट्रेशन

App के माध्यम से भी आप केबीसी 2023 का पंजीयन करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर सोनी लिव ऐप को डाउनलोड करना होगा। अब आपको अपना नंबर डालकर ऐप पर लॉगिन करना होगा। अब आपको केबीसी पंजीयन पेज पर जाना होगा। यहां आपको पंजीकरण के लिए प्रश्न मिलेगा जिसका जवाब देना होगा। अब आपको रजिस्ट्रेशन की बाकी प्रॉसेस को फॉलो करना होगा।