इंदौर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: हुकुमचंद मिल भूमि से हटाये अवैध अतिक्रमण

Share on:

इंदौर। उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि हुकुमचंद मिल की शासकीय रिक्त भूमि पर फ्रेब्रिकेशन की दुकान, नाई की दुकान, सीमेंट गोडाउन व अवैध रूप से कब्जा कर 35 लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के साथ ही हुकुमचंद मिल की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से गाय तथा सुअर का अवैध रूप से बाडा बनाये जाने निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा 2 जेसीबी के माध्यम से हुकुमचंद मिल की शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमणकर्ताओ से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई।

trending news: ऑटो रिक्शा चालक महासंघ: AAP नेताओं की ऐसी घनघोर बेईज्जती कभी नहीं देखी होगी आपने

नंदा नगर जनता क्वार्टर में उद्यान की भूमि से हटाया अवैध अतिक्रमण

उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि नंदा नगर जनता क्वार्टर में उद्यान की रिक्त भूमि पर 14 लोगो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने पर निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा भूमि को कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, डीएस कुशवाह, अश्विन जनवदे व अन्य रिमूव्हल विभाग का स्टाफ उपस्थित था।