इंदौर में आयकर विभाग और ईडी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए आज शहर में टीनू संघवी समेत अन्य ५ बिल्डरों के ठिकानों परछापेमारी की है। जानकारी के अनुसार आज सुबह ६ बजे से शहर के तमाम ठिकानों पर आयकर विभाग और ईडी की यह कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व भी विभाग द्वारा रियल स्टेट फर्म के विभिन्न ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी।
पंकज संघवी के भाई है टीनू संघवी
जानकारी के अनुसार जिन बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग और ईडी ने छापे मारी की कार्यवाही की है उनमे से बिल्डर टीनू संघवी कॉंग्रेस नेता पंकज संघवी एवं ज़मीन धोखाधड़ी मामले में कोर्ट से हाल ही में अग्रिम ज़मानत लेने वाले विवादित बिल्डर सुरेंद्र संघवी के छोटे भाई बताए जा रहे हैं है॥
आयकर विभाग और ईडी द्वारा बड़ी कार्रवाई
ताजा जानकारी के अनुसार इंदौर में आयकर विभाग और ईडी द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। बिल्डर टीनू संघवी, शुभम लाभम मंत्री ग्रुप, एस डी वायर ग्रुप दीलीप जैन, रजत ज्वैलर्स, दो चार्टड एकाउंटेंट समेत अन्य ३ अन्य लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सुबह ६ बजे से शहर के तमाम ठिकानों पर यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की जा रही है।टीनू संघवी कॉंग्रेस नेता पंकज संघवी एवं ज़मीन धोखाधड़ी मामले में कोर्ट से हाल ही में अग्रिम ज़मानत लेने वाले विवादित बिल्डर सुरेंद्र संघवी के छोटे भाई है।
टीनू संघवी आयकर और ईडी के रडार पर
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रियल स्टेट कारोबारी टीनू संघवी आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं, सूत्रों के अनुसार विभाग के पास पुख्ता जानकारी के आधार पर यह कार्यवाही जारी है , इस कार्यवाही के अंतर्गत टीनू संघवी के 11 के ठिकाने पर सर्च और छापेमारी की कार्यवाही जारी है। इसके साथ ही संघवी से जुड़े 8 अन्य लोग भी विभाग की जांच के दायरे में है।
ये भी हैं आयकर विभाग की कार्यवाही की जद में
ताजा जानकारी के अनुसार वास्तु ग्रुप के भूपेश संघवी, शुभम लाभम ग्रुप के सुमत, मंगल, पप्पू सत्यनारायण मंत्री, एचडी वायर्स ग्रुप के दिलीप जैन, Dev’s बेकरी और साथ ही रजत ज्वैलर्स भी इंदौर में आयकर विभाग के रडार पर हैं। जल्द ही इन सभी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही हो सकती है।