Weather update : युपी में देर से शुरू हुई बारिश ने ढाया कहर, 18 जिले हुए बाढ़ग्रस्त, भारी मात्रा में फसलों को नुकसान

Shivani Rathore
Published on:

उत्तर प्रदेश (UP) में देर से शुरू हुई बारिश ने राज्य में अब विकराल रूप दिखते हुए हालात खराब कर रखे हैं। बीते कुछ दिनों से जारी लगातार तेज बारिश ने प्रदेश के विभिन्न संभागो के 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित कर दी है। हालात इस कदर खराब हैं कि राज्य में कई इलाकों में सड़कों में पानी भरा जाने की वजह से नदी और तालाब जैसे दृश्य हर तरफ दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इन सभी 18 जिलों में रहने वाले अधिकतम लोगों के घरों में भी पानी घुसने की वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से दुष्प्रभावित होता नजर आ रहा है, इसके साथ ही इन इलाकों के निवासी अपने-अपने घरों को छोड़कर अन्य सुरक्षित स्थानों पर पलायन के लिए विवश होते दिखाई दे रहे हैं।

Also Read-MP Weather & IMD Update : प्रदेश में मंद पड़े सभी वेदर सिस्टम्स, बारिश पर लगा विराम, ठंड ने किया शुरू अपना काम

भारी मात्रा में फसलें बर्बाद

उत्तर प्रदेश में जारी बेमौसम की बारिश की वजह से प्रदेश के 18 जिले जहां बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, वहीं इन जिलों में इस मौसम के दौरान होने वाली फसलों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश की वजह से इन सभी जिलों के खेतों में बुरी तरह से पानी भरा जाने की वजह खेतों की हालत तालाबों के जैसी नजर आने लगी है और साथ ही इन खेतों में इस मौसम की होने वाली फसलें बर्बादी की कगार पहुंचने को है, जिससे इन जिलों के किसानों और प्रशासन को करोड़ों अरबो रुपयों का नुकसान होने की संभावना है। आंकड़ों के हिसाब से सबसे अधिक फसलों की बर्बादी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दर्ज की गई है।

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन