नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा के कचरकोना गांव में पदस्थ पटवारी नंदकिशोर कौरव को लोकायुक्त की टीम ने 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। किसान देवेंद्र पटेल से नामांतरण संबंधी मामले में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
किसान ने लोकायुक्त से शिकायत की थी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 हजार रुपये की पहली किस्त लेते हुए पटवारी को गाडरवारा के शासकीय अस्पताल रोड पर रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त की टीम ने बताया कि पटवारी ने नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई के बाद गाडरवारा के शासकीय सर्किट हाउस में लोकायुक्त की टीम द्वारा पटवारी से पूछताछ की जा रही है।