अफगानिस्तान में बस पलटने से बड़ा हादसा, सोने की खदान में काम करने वाले 17 लोगों की मौत, 7 लोग घायल

ashish_ghamasan
Published:

तखार। अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, तखार प्रांत में एक बस पलट गई है, जिसमे सोने की खदान में काम करने वाले 17 लोगों की मौत हो गई है और सात अन्य घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक, अंजीर क्षेत्र में एक सोने की खदान की तरफ जाते वक्त यह बस पलटी है।

Also Read – Indore : महू में युवती की मौत पर हुए उत्पात में 1 युवक की मौत, CM शिवराज ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, कमलनाथ ने बनाई कमेटी

बताया जा रहा है कि, मृतक और घायल सोने की खदान के कर्मचारी थे। दुर्घटनाग्रस्त बस तखार प्रांत के चाह अब जिले से अंजीर क्षेत्र में एक सोने की खान की ओर जा रही थी। हादसा चाह आब सेंटर और अंजीर इलाके में माइंस के बीच का बताया जा रहा है। सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहा उनका इलाज चल रहा है।