Indore : महू में युवती की मौत पर हुए उत्पात में 1 युवक की मौत, CM शिवराज ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, कमलनाथ ने बनाई कमेटी

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक 23 वर्षीय महिला की मौत के बाद आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है। बताया जा रहा है कि, बुधवार रात पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोलियां चलाईं। आदिवासी समुदाय के लोग पुलिस और प्रशासन के खिलाफ भड़के हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शांति के लिए फायरिंग तक करनी पड़ी। आदिवासी-पुलिस विवाद में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है। वहीं 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। महिला की मौत को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया। बता दे कि, यह घटना इंदौर के पास महू शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर बडगोन्दा पुलिस थाने में हुई।

कमलनाथ के निर्देश पर काग्रेस के आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए रवाना हो गया है। जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा शामिल हैं। इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा। बता दे कि, भीड़ को रोखने के लिए एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद मामला गरमा गया है।

Also Read – MP में बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक मामले पर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- एक भी पेपर नहीं हुआ लीक

बता दे कि, धार जिले के धामनोद क्षेत्र में रहने वाली युवती की बडगोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि युवती की मौत एक दबंग युवक की प्रताड़ना के कारण हुई है। युवती की बुआ का कहना है कि उनकी भतीजी का गैंगरेप हुआ है और ऐसा करने वाले पाटीदार समाज के युवक है।

युवती की मौत की खबर जैसे ही उसके माता-पिता तक पहुंची, वे और विभिन्न आदिवासी समूहों के सदस्य पुलिस थाने में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया। महिला की मौत बुधवार शाम को हुई। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर पुलिस की गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की।

पुलिस कर्मियों का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई थी। जैसे ही भीड़ उग्र हुई, पुलिस ने हवा में लगभग एक दर्जन राउंड गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। जिसमे एक युवक की मौत हो गई। हालात को काबू करने के लिए महू, बडगोंदा सहित चार थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।