Bhopal : रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati railway station) के लोकार्पण समारोह के आमंत्रण कार्ड (Invitation card) को भोपाल रेल मंडल द्वारा बदल दिए गए है। बता दें यह कार्ड सख्त आपत्ति के बाद बीती रात को बदले गए है। दरअसल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा की सख्त आपत्ति के बाद यह कार्ड बदले गए है।
बता दें इस बात पर भाजपा संगठन ने रात में भोपाल आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आपत्ति जताई थी कि कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद, जो कि रानी कमलापति नाम का विरोध करने वाले है, जिसे मंच पर बिठाया जा रहा है। वहीं भाजपा संगठन को दिग्विजय सिंह और आरिफ अकील के नाम पर भी आपत्ति थी।
ये भी पढ़े – PM Modi के आने से पहले गृहमंत्री का ट्वीट,कहा- जननायक की अगवानी के लिए आतुर
जैसे ही यह जानकारी मिली वैसे ही वैष्णव ने भोपाल डीआरएम और भोपाल जी एम रेल को फटकार लगाई और जिसके बाद रात में ही कार्ड बदलने का निर्णय लिया गया। इस आमंत्रण पत्र से सभी विधायक और सांसदों के नाम हटा दिए गए है। बता दें अब जो सुबह आमंत्रण पत्र छप कर आए है अब उसमें सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही नाम शामिल है।