भोपाल: कोरोना की तीसरी लेहर की सुगबुगाहट के बीच नकली सेनेटाइजर बनाने वाले फिर सक्रिय हुए । रातीबड़ थाना क्षेत्र में नकली सेनेटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा पड़ा, मौके से पकड़ाया करीब साढ़े 7 सौ लीटर की नकली सेनेटाइजर की 156 कुप्पिया जप्त की गई । डेटॉल समेत एक और बड़ी कंपनी के नाम से नकली सेनेटाइजर बना कर बेच रहे थे आरोपी । भोपल के रातीबड़ पुलिस ने कार्रवाई कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
— Advertisement —