Bhopal : फैमिली सुसाइड केस में अब एक और की मौत, पहले जा चुकी 4 की जान

Ayushi
Published on:

भोपाल : फैमिली सुसाइड केस में हाल ही में एक और मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, आज परिवार की अंतिम सदस्य अर्चना जोशी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के एक-एक कर के 5 सदस्यों की मौत अब तक हो चुकी है। इन सभी लोगों ने परेशान होकर जहर खाया था। ये सभी लोग सूदखोर महिलाओं से परेशान थे। बता दे, पुलिस मामले में मुख्य आरोपी बबली दुबे उसकी बेटी रानी दुबे, उर्मिला खांबरा व प्रमिला बेलदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।