Bhopal : होटल ताज लेक फ्रंट का CM ने किया शुभारंभ, विजिटर्स बुक पर लिखे विचार

Ayushi
Updated on:

Bhopal : सीएम शिवराज ने भदभदा चौराहा स्थित होटल ताज लेक फ्रंट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। ताज होटल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है और यह सुखद है कि अब भोपाल आने वाले पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा।

सीएम शिवराज ने इस होटल का शुभारंभ फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर किया। सीएम ने विजिटर्स बुक पर अपने विचार भी अंकित किए। उन्होंने होटल के सभागार व अन्य भागों का अवलोकन किया और होटल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा भी उपस्थित थे।