Bhopal: मुख्यमंत्री निवास पर लगाया जाएगा महाकालेश्वर मंदिर का ध्वज

Share on:

Ujjain: सोमवार 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना गया। इसके बाद आज उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के राज्यपाल और कई बड़े नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

इसके साथ ही उन्होंने अपना पदभार भी संभाल लिया है और एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले ही दिन धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को बैन करने के साथ ही खुले में मांस बेचने पर भी बैन लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने नियुक्तियों को भी शुरू कर दिया है।

बता दें कि, बुधवार यानी आज शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे बाबा महाकाल की शरण में उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की अब खबर आ रही है कि भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर महाकालेश्वर मंदिर का ध्वज लगाया जाएगा।

दरअसल, बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव अखाड़ा पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री को महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज ने महाकालेश्वर मंदिर का ध्वज तथा चांदी का शिवलिंग भेंट किया है। इसके साथ ही उन्होंने उनकी सफलता कोई यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं विधि और रुद्राक्ष की माला पहनकर उनका स्वागत किया।

मिली जानकारी के अनुसार आज मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर मोहन यादव ने 145 तीर्थ के जल से भगवान महाकालेश्वर का अभिषेक किया इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है।