Bhopal : हाथी ने मालिक को कुचलकर मार डाला, पुलिस ने लिया हिरासत में

sandeep
Published on:

पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात शहर के भानपुर पुल क्षेत्र के पास एक मादा हाथी ने अपने महावत को कुचलकर मार डाला। पुलिस प्रशासन को बताया गया हे। पुलिस दल की सहयता से हाथी को पकड़ लिया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया ।

छोला थाने के टीआई सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि महावत की पहचान नरेंद्र कपाड़िया जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई गई हे के रूप में हुई है। वह सतना का रहने वाला था। जो अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ देश भर में हाथी को घुमाता था। वह इसी से मिलने वाले दान से अपनी रोजी-रोटी चलाता था। बुधवार देर रात कपाड़िया परवलिया के रास्ते शहर में आया था और गुरुवार सुबह विदिशा के लिए रवाना होने वाला था। उसने अपने हाथी को भानपुर पुल के पास स्थित एक मैदान में बांध दिया वहीं पर इसका दाना पानी रख दिया था और स्वयं ने बुधवार रात 9 बजे खाना खाया। उस वक्त उसके उसके दोस्त भी मौजूद थे।

कपाड़िया अपने हाथी के पास सोया, जबकि उसके दोस्त उससे कुछ दूरी पर सोए। रात 11:30 बजे उसके एक दोस्त ने हाथी की चिंघाड़ सुनी और अपनी आंखें खोलीं तो देखा कि हाथी कपाड़िया को अपनी सूंड से उठाकर बार-बार जमीन पर पटक रहा है और फिर उसे कुचलकर मार रहा है। उसके दोस्तों ने फिर पुलिस को सूचना दी, जिसने हाथी को हिरासत में ले लिया और कपाड़िया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

छोला थाने के जांच अधिकारी राकेश शुक्ला ने बताया कि हाथी ने कथित तौर पर दो साल पहले भी शहर में एक व्यक्ति पर हमला किया था। जब वह उसे केले खिलाने आया था। और उसे उस वक्त ही मर दिया था।