भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की से रेप का लगा आरोप

ashish_ghamasan
Published on:

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी उर्फ अभिषेक को नाबालिग लड़की से रेप करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी उर्फ अभिषेक पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने और सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने का आरोप लगा है।

सिंगर बाबुल बिहारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार से भी पूछताछ की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान 21 साल के अभिषेक के रूप में हुई है, जिसे भोजपुरी गायक बाबुल बिहारी के नाम से भी जाना जाता है। लोग उनके गानों को काफी पसंद करते हैं।

Also Read – कौन हैं व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की बेटी परकला से शादी रचाने वाले प्रतीक दोषी, PM मोदी के है बेहद करीब

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सिंगर बाबुल बिहारी के यूट्यूब चैनल पर 27,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। बुधवार को पीड़िता व उसके परिवार से भी पुलिस ने पूछताछ की। जहां 13 साल की पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में बताया। शिकायत के अनुसार एक एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी को घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। सिंगर बाबुल बिहारी पर आरोप है कि उसने बहला-भुसलाकर 13 साल की लड़की से दोस्ती की। आरोप है कि आरोपी नाबालिग को एक दिन होटल में ले कर गया। वहां उसने बच्ची के साथ गंदी हरकत करते हुए आपत्तिजनक तस्वीरें लीं।