इस व्हाट्सएप को चलाने वाले सावधान, एक झटके में कर सकता है कंगाल, पुलिस ने दी ये चेतावनी

Share on:

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दौर में आए दिन धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। जितना साइबर पुलिस अलर्ट होती जा रही है उतने ही फ्रॉड करने वाले भी नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के दौर में हमें कहीं ना कहीं सावधान रहने की आवश्यकता है। हमारी एक गलती की वजह से जीवन भर की पूंजी एक झटके में खाते से गायब हो जाएगी। इसलिए हमें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अब पिंक व्हाट्सएप स्कैम चल रहा है इसे लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से लोगों को अलग कर दिया गया है। यह व्हाट्सएप काफी खतरनाक है और लोगों की पूरी जीवन भर की कमाई उड़ा रहा है।

थर्ड पार्टी डेवलपर्स ने किया तैयार
जैसा कि आप सभी जानते हैं इस समय सोशल मीडिया का दौर है और ऐसे में व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम का लोग सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पिंक व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा सावधान हो जाए,क्योंकि यह व्हाट्सएप आपको कंगाल कर सकता है। दरअसल इस व्हाट्सएप को थर्ड पार्टी डेवलपर्स ने तैयार किया है। यह 11 क्लोन वर्जन में मौजूद है। इससे व्हाट्सएप यामेटा किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं रखता है।

प्ले स्टोरी या एप्स स्टोर नहीं है उपलब्ध
अगर आपको यह व्हाट्सएप प्ले स्टोरी या एप्स स्टोर पर नहीं मिलता है और कहीं से आपके पास लिंक आती है तो इसे भूलकर भी डाउनलोड ना करें, जैसे ही आप इस व्हाट्सएप को डाउनलोड करेंगे आपको कई तरह के लुभाने फीचर्स मिलेंगे। इस व्हाट्सएप में आपको ऐसे फीचर्स दिखाए जाएंगे जो कि आपको नॉर्मल व्हाट्सएप में नहीं मिलेंगे।

इस व्हाट्सएप को रखने के नुकसान
इस व्हाट्सएप की खासियत यह है कि इसमें डिलीट किए गए मैसेज को आसानी से देखा जा सकता है। इसके अलावा आप कॉल के ऑप्शन में जाकर कुछ बदलाव कर सकते हैं । इसमें आप जिस व्यक्ति को अपनी सेटिंग में रखते हैं वही व्यक्ति आपको कॉल कर सकता है। इसके अलावा प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता। इस व्हाट्सएप के माध्यम से आपकी कई निजी जानकारियां लीक हो जाती है ।इतना ही नहीं आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा सकते हैं।

Also Read – ‘मां तो मां होती है’ बारिश में भीग रहे बेटे को इस तरह बचाती आई नजर, इमोशनल वीडियो हो रहा वायरल

अब हम आपको कुछ जरूरी बातें बता देते हैं कई बार आपके मोबाइल में अचानक लिंक आ जाए और पिंक व्हाट्सएप फोन में इंस्टॉल हो जाए तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा, फिर एप्स में जाकर व्हाट्सएप पिंक लोग पर क्लिक करें और उसे अनइनस्टॉल कर दें। इसके बाद बेहतर होगा कि अपने फोन के डाटा का बेकअप लेकर उसे फॉर्मेट कर दें।