Mother Try To Save Son From Rain: मां तो मां होती है मां की कोई परिभाषा नहीं अपनी औलाद के लिए मां किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार होती है खतरे में मां एक जवान की तरह अपने बच्चों की देखभाल करती है इतना ही नहीं विपरीत से विपरीत परिस्थिति में एक मां अपने बच्चों को पालने का दम रखती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं।
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसने लोगों को काफी ज्यादा इमोशनल कर दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी जगह वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बेटा गाड़ी चला रहा है मां पीछे बैठी हुई नजर आ रही है। लेकिन इस दौरान अचानक पानी आ जाता है तो मां अपने बेटे को पानी से बचाती भी नजर आ रही है।
Mother can take the place of everyone, but no one can take the place of mother. ❤️#Delhivery #INDPAK #G20Pune #Titan #AmrishPuri #explosion #AmulGirl #CWC23 #LustStories2 pic.twitter.com/XpAiudIN7W
— Suhan Raza (@SuhanRaza4) June 22, 2023
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथ में रखे थैले की मदद से बेटे को बारिश के पानी से बचाती हुई मां नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोगों को काफी ज्यादा प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। लोगों ने कहा है कि मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी करती है।
Also Read: घर बैठे पैसे कमाने का शानदार मौका, लोग नौकरी छोड़ कर रहे हैं इस तरह अच्छी कमाई!