Barwani Crime News: विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्यवाही

Share on:

इंदौर। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के कैंटीन में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की इस दौरान 15000 की रिश्वत लेते पार्टी जनपद के लेखपाल और उसके बाद सीओ को रंगो हाथ पकड़ा गया यह कार्रवाई लोकायुक्त संभाग इंदौर ने की।

आवेदक के अनुसार आरोपी रवि मुवेल और संतोष चंदेल पाटी से ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ )के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं ।सेवानिवृत्ति का फाइनल जीपीएफ आहरित करने के लिए सीईओ मुवेल द्वारा ₹30000 रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक इंदौर कार्यालय में की गई थी। शिक़ायत का सत्यापन कराया गया। जिसमें अनावेदक द्वारा रिश्वत राशि संतोष चंदेल बाबू को देने का कहा गया ,आज दिनांक 28.07.2023 को ₹15000 रिश्वत लेते हुए आरोपी संतोष चंदेल को बड़वानी कलेक्टर कार्यालय के कैंटीन में रंगे हाथ ट्रैप किया गया ।रिश्वत राशि संतोष चंदेल की पहनी पेंट की जेब से बरामद की गई ।बाद में रिश्वत राशि संतोष चंदेल द्वारा सीईओ रवि मूवेल को दे दी गई उसे भी रंगे हाथ ट्रैप किया गया,दोनों के विरुद्ध धारा 7 भ्रा. नि. अधि.तथा 120 (B) IPC के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।