Bank Strike: कल से 2 दिनों तक ATM रहेंगे बंद? रुकेगा कामकाज!

Mohit
Published on:

अगर आपको बैंक (Bank Strike) से जुड़ा या एटीएम (ATM) से जुड़ा कोई भी काम है तो जल्द से जल्द निपटा लीजिए. दरअसल, 28 और 29 मार्च को बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहने वाले हैं. इसके चलते कामकाज पर असर पड़ना तय है. दरअसल, इन दिनों बैंकों के निजीकरण को लेकर काफी विरोध किया जा रहा है. इसी बीच बैंक यूनियनों ने दो दिवसीय 28 और 29 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में अगर आपका कुछ जरुरी काम बाकी है तो जल्द से जल्द निपटा लीजिए. क्योंकि बैंकों की हड़ताल के चलते कामकाज बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े –  ICC Women’s World Cup 2022: भारतीय टीम का टूटा सपना, ये टीमें पहुंची सेमीफाइनल में

अप्रैल (April) का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़े कुछ जरुरी काम है तो आप पहले से करवा लीजिए क्योंकि अप्रैल के महीने के कई दिनों तक बैंक की छुट्टी रहने वाली है. आपको बता दे, अप्रैल में कुल 15 दिन तक बैंक बंद रहने वाली है. लेकिन अच्छी बात ये है कि बैंक में छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहेगी। ऐसे में अगर आपके भी बैंक से जुड़े कुछ जरुरी कार्य है तो वो आप पहले से ही निपटा ले. आज हम आपको अलग अलग राज्यों के हिसाब से अवकाश की लिस्ट बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े – अब दोमुंहे बालों के लिए नहीं करवाना होगा ट्रिमिंग, ऐसे मिलेगा छुटकारा

इस-इस दिन रहेगी छुट्टी –

1 अप्रैल – बैंक खातों का वार्षिक समापन है ऐसे में लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा / उगादि महोत्सव / नवरात्रि का पहला दिन / तेलुगु नव वर्ष / साजिबू नोंग पम्बा है ऐसे में बेलापुर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और` श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

3 अप्रैल – रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे.

4 अप्रैल- सरहुल-रांची में बैंक बंद रहेंगे.

5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन है इसलिए हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

9 अप्रैल – शनिवार महीने का दूसरा है इसलिए बैंक की छुट्टी रहेगी.

10 अप्रैल – रविवार छुट्टी का ही दिन है.

14 अप्रैल- डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नव वर्ष/चिरोबा, बीजू महोत्सव/बोहर बिहू है ऐसे में शिलांग और शिमला के अलावा अन्य जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.

15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नव वर्ष/हिमाचल दिवस/विशु/बोहाग बिहू है इसलिए श्रीनगर को छोड़कर जयपुर, जम्मू और अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे।

16 अप्रैल – बोहाग बिहू है इसलिए गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.

17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 21 अप्रैल है। इस दिन गड़िया पूजा है। इसलिए अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

23 अप्रैल – चौथा शनिवार है इसलिए बंद रहेंगे बैंक.

24 अप्रैल – रविवार अवकाश है.

29 अप्रैल-शब-ए-कद्र/जमात-उल-विदा-जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.