नई दिल्ली: हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने मार्च 2022 (March 2022) के लिए बैंकों के अवकाश (Bank Holidays) को लेकर एक लिस्ट जारी है. इस लिस्ट के अनुसार, मार्च में करीब 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसीलिए अगर आपके कोई भी काम बैंक से जुड़े है तो जल्द से जल्द निपटा लीजिए.
यह भी पढ़े – Scam: PAN Card की धोखाधड़ी से इस तरह करें अपना बचाव, यहां जाने हर अपडेट
आपकी जानकारी के लीये बता दें कि, 13 दिनों की छुट्टियों में 4 रविवार भी शामिल हैं. वहीं, कुछ छुट्टियां एक साथ भी आने वाली है. जारी हुई लिस्ट के अनुसार, यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. यानी यह छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होने वाली है. वहीं, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
इस दिन बंद रहेंगे बैंक –
1 मार्च – (महाशिवरात्रि)
3 मार्च – (लोसार)
4 मार्च – (चपचार कुट)
6 मार्च – (रविवार)
12 मार्च – (शनिवार)
13 मार्च – (रविवार)
17 मार्च – (होलिका दहन)
18 मार्च – (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)
19 मार्च – (होली/याओसांग का दूसरा दिन)
20 मार्च – (रविवार)
22 मार्च – (बिहार दिवस)
26 मार्च – (शनिवार)
27 मार्च – (रविवार)