Bageshwar Dham : चार्टर प्लेन से छिंदवाड़ा पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, कमलनाथ ने उतारी आरती, नकुलनाथ ने की अगवानी

ashish_ghamasan
Published on:

पटना। मध्य प्रदेश छतरपुर में जन्मे और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। कई लोग उनपर आरोप लगा रहे हे तो कई लोग उनका खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अभियान भी चला रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार के लिए काफी ज्यादा फेमस है, उनके दरबार में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। सोशल मीडिया पर भी बागेश्वर सरकार की बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है।

आज से कमलनाथ के गढ़ में कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन होने वाला है। जिसकी तैयारियां कांग्रेस ने पिछले कई दिनों से जोरों से की है। कमलनाथ के गढ़ (छिंदवाड़ा) में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगने जा रहा है। आज यानी 5 अगस्त से उनकी 3 दिवसीय हनुमंत कथा शुरू होगी। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का शनिवार को छिंदवाड़ा आगमन हुआ।

इस कथा में मुख्य यजमान कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं। कथा 5 से 7 अगस्त तक हर दिन शाम 4 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पूरी टीम और सुरक्षाकर्मी नागपुर हाइवे रोड स्थित शहनाई लॉन में ठहरेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोपहर 12:00 बजे विशेष विमान से छिंदवाड़ा स्थित हवाई पट्टी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की आरती उतारी और उनको कथा स्थल पर लेकर गए। उनका दिव्य दरबार रविवार को लगेगा, जिसमें सभी लोगों की समस्या के समाधान करेंगे। एहतियातन कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में इसकी व्यवस्था बनाई गई है। व्यापक पैमाने पर पुलिस व्यवस्था भी एहतियातन लगाई गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की राजनीति में अब ‘कथा’ कार्ड खेला जा रहा है। मध्यप्रदेश में अभी कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। कोई धर्म तो कोई सभी वर्ग को साधने में जुटा हुआ है। प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़ी योजनाएं चलाकर सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ भी आए दिन लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और बड़े-बड़े दावे करते हुए नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच आज से कमलनाथ के गढ़ में कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन हो रहा है।