बद्रीविशाल व अलीजा सरकार एक साथ करेंगे नौका विहार, भक्तों को देंगे दर्शन

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : कैलाश मार्ग स्थित वीर बगीची में मंगलवार को एक अनूठा आयोजन भक्तों को देखने को मिलेगा। जहां एक ही कुंड में बद्रीविशाल व अलीजा सरकार नौका विहार कर भक्तों को दर्शन देंगे। नौका विहार के लिए मंदिर परिसर में ही अस्थाई कुंड भी बनाया जाएगा। वहीं मथुरा से लाए गए मोगरों के फूलों से फूल बंगला सजेगा एवं गर्भगृह में शीतलता के लिए फव्वारे भी लगाए जाएंगे। सुबह अभिषेक पूजन के साथ ही शाम को नौका विहार का मनोहारी उत्सव मनाया जाएगा।

गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वीर बगीची में नौका विहार मंगलवार 18 जून को सांय 7 बजे से मनाया जाएगा। सुबह के सत्र में बद्रीविशाल व अलीजा सरकार का अभिषेक पूजन कर श्रृंगार किया जाएगा। वहीं शाम को 7 बजे पुरोहितों, वेदपाठी बटुकों व भक्तों की मौजूदगी में भगवान नौका विहार कर सभी को दर्शन देंगे। इस दौरान अलीजा सरकार को राधा-रमण (औलाई) स्वरूप में श्रृंगारित किया जाएगा। जिसमें लंगोट व मोगरे के आभूषणों में अलीजा सरकार भक्तों को दर्शन देंगे। बद्रीविशाल धाम मंदिर को भी फूलों से सजाया जाएगा।

एक क्वींटल मोगरों के फूलो से बनेगा फूल बंगला

गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि वीर बगीची में आयोजित होने वाले इस नौका विहार उत्सव के दौरान मथुरा से लाए गए मोगरों के फूलों से फूल बंगला भी सजाया जाएगा। 10 कलाकारों द्वारा एक क्वींटल मोगरे, रंजनीगंधा व गेंदों के फूलों से फूल बंगला सजाया जाएगा, जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं नौका विहार के लिए मंदिर परिसर में 40 बाय 20 फीट का अस्थाई कुंड भी बनाया जाएगा। कुंड में केशर, कमल, सुंगधित द्रव्य, इत्र और गुलाब की पंखुड़ी में डाली जाएगी जिसकी महक से पूरा परिसर महकेगा।