बच्चन परिवार (Bachchan Family) की खूबसूरत बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल है. बिना किसी सर्जरी या मेकअप के वह हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं. ऐश्वर्या की पुरानी तस्वीर हो या अभी का अंदाज वह हमेशा ही ग्लैमरस नजर आती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या (Aishwarya) के पासपोर्ट का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीर में पासपोर्ट पर ऐश्वर्या की एक डिटेल देख कर सभी बहुत हैरान हो रहे हैं. यह डिटेल कुछ और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय की तस्वीर है.
अपने सालों पुराने इस पासपोर्ट पर उनकी बहुत पुरानी तस्वीर लगी हुई है. जिसे देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं. सरकारी डॉक्यूमेंट पर किसी की भी तस्वीर कभी भी अच्छी नहीं आती है लेकिन ऐश्वर्या (Aishwarya) के पासपोर्ट पर उनकी खूबसूरत तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है.
![Bachchan Family की बहू Aishwarya Rai का डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, डिटेल्स देख हैरान हुए फैंस](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-14-at-1.18.38-PM.jpeg)
![Bachchan Family की बहू Aishwarya Rai का डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, डिटेल्स देख हैरान हुए फैंस](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
जबसे ऐश्वर्या (Aishwarya) के पासपोर्ट की तस्वीर सामने आई है लोगों का यह कहना है कि दुनिया में यह पहली ऐसी इंसान है जिनका पासपोर्ट फोटो इतना खूबसूरत आया है. यह तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
सभी जानते हैं कि लंबे समय से ऐश्वर्या (Aishwarya) फिल्मी पर्दे से दूर है. हाल ही में जब उनसे यह सवाल किया गया कि वह ज्यादा फिल्में क्यों नहीं कर रही इस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरी प्राथमिकता फैमिली और बेटी है. मणि रत्नम की फिल्म के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा था कि इस फिल्म को मैंने बड़ी मेहनत से पूरा किया है फिलहाल में फैमिली और आराध्या पर अपना फोकस रखना चाहती हूं.