आयुष्मान भारत योजना 2024: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसे हम आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जानते हैं यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश भर के पात्रता धारी नागरिकों को सालाना ₹500000 तक का मुफ्त उपचार प्रदान किया जा रहा है।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा सूचीवृद्ध अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारी नागरिकों की 1300 से अधिक बीमारियों का मुफ्त उपचार किया जाता है।इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड का होना अनिवार्य है, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुजुर्ग नागरिक को जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है को राहत प्रदान करते हुए आयुष्मान कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। अब देश भर के 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक बिना आयुष्मान कार्ड की भी नि:शुल्क उपचार प्राप्त कर सकेंगे।
70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का होगा मुफ्त उपचार
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश भर के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने एवं आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान करने के लिए बड़ी घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए देश भर के 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को आयुष्मान के अंतर्गत पात्र घोषित कर दिया गया है। अब बिना आयुष्मान कार्ड धारी एवं योजना के तहत बिना पात्रता धारी नागरिक भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इस योजना का लाभ केवल 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को ही दिया जाएगा।
अगर आपकी आयु 70 वर्ष से अधिक है तो आप बिना आयुष्मान कार्ड के भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का सालाना मुफ्त उपचार प्राप्त कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना में हुआ बड़ा बदलाव
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड धारी नागरिक को सालाना ₹500000 तक का मुक्त उपचार प्रदान किया जा रहा था परंतु बजट सत्र 2024 के दौरान इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा राशि को बड़ा कर 10 लाख रुपए करने का भी ऐलान किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के अनुसार अब देश के 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक बिना आयुष्मान कार्ड के पात्रता के भी निशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित सभी जरूरी पात्रता का पालन करते हैं तो आप अपने नजदीकी के कॉमन सर्विस सेंटर या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड एवं राशन कार्ड उपलब्ध होना चाहिए इन दो मुख्य दस्तावेज के साथ आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।