गणेश जी को हिन्दू धर्म में सबसे प्रमुख देवताओं में गिना जाता है। श्री गणेश की आराधना हर शुभ काम के लिए की जाती है माना जाता है उनके आशीर्वाद के बिना शुभ काम अधूरे रह जाते हैं। भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं और सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
कहा जाता है कि प्रथम पूजनीय गणेश जी का श्रद्धा भाव से पूजन करने से घर में सुख समृद्धि तो आती है और घर धन धान्य से पूर्ण हो जाता है। भगवान गणेश का आशीर्वाद अत्यंत लाभदायक होता है। वहीं हर महीने की गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है।
Also Read – Love Horoscope : जानिए आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन
बता दें अगर विनायक चतुर्थी मंगलवार के दिन पड़े तो इसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। वहीं इस चतुर्थी का शुभ संयोग 7 दिसंबर यानि आज के दिन ही बना है। इसके अलावा अब ऐसे शुभ संयोग 05 अप्रैल, 2022 को ही बनेगा। जानकारी के लिए बता दें ये शुभ संयोग साल 2022 में केवल 1 ही बार बनेगा।
अंगारक चतुर्थी के दिन भगवान् गणेश जी की पुरे विधि विधान से पूजा की जाती है और शिव पुराण के मुताबिक शुक्लपक्ष की चतुर्थी पर दोपहर में गणेश का जन्म हुआ था। अंगारक चतुर्थी कर्ज से छुटकारा पाने के लिए भी खास है। साथ ही ऐसी मान्यता है कि इस दिन गणेश की पूजा से कर्ज और परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।
ज्योतिष शास्त्र की माने तो मंगल ग्रहों का सेनापति कहा जाता है और यह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है। बता दें अंगारक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करें। इसके बाद मंगल ग्रह को लाल फूल चढ़ाएं। शिवलिंग रूप में भी मंगल की पूजा की जाती है। वहीं शिवलिंग रूप में मंगल को जल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाएं। इसके अलावा शिवलिंग पर पके हुए चावल चढ़ाएं और इसके बाद ‘ओम् अं अंगारकाय नम:’ का 108 बार जाप करें।