मनीष सिसोदिया के घर हुआ हमला, AAP ने बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हमला करने का आरोप लगाया। वही, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को जबरन डिप्टी सीएम के घर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही आम आदमी पार्टी का आरोप है कि, मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी में उनके परिवार के लोगों पर यह हमला किया गया।

साथ ही पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाया और दावा किया है कि, हमले के वक्त पुलिस वहां मौजूद थी। वही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि, “मैं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सुनियोजित और हिंसक हमले की कठोर निंदा करता हूं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडे उनके घर में घुसे, जब वे घर में नहीं थे। दिल्ली में बीजेपी हर दिन इस तरीके से बौखला क्यों रही है?”

वही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वीडियो साँझा किया और कहा कि, “आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की। अमित शाह जी, आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?”

इस मामले में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अतिशी ने कहा कि, “दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई है। क्या बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का बदला ले रही है।”