इंदौर के चार नंबर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला हुआ है। उन्होंने एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर हमला करवाने का आरोप लगाया और कहा कि यादव के समर्थकों ने उनकी मां और बेटे के साथ मारपीट की।
दोनों पार्षदों के बीच विवाद अब संगठन तक पहुंच चुका है। इस मामले को लेकर उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी शिकायत की है। हमले के खिलाफ सिंधी कॉलोनी की दुकानों को बंद रखा गया।
कुलकर्णी नगर के पार्षद जीतू यादव का नाम विवादों में
जीतू यादव दो नंबर के कुलकर्णी नगर वार्ड के पार्षद हैं। दरअसल, भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने नगर निगम के कर्मचारी यतींद्र यादव को फोन पर गालियां दी थीं, और उसकी रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें यादव का नाम भी लिया जा रहा था। इसके बाद शनिवार को कालरा के घर पर हमला हो गया। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है, और पुलिस अधिकारी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद मामले को दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
कालरा का कहना है कि निगम कर्मचारी उनके वार्ड में अवैध वसूली कर रहा था। जब उन्होंने फोन करके उसे इस बारे में चेतावनी दी, तो उसे जीतू यादव का नाम लेकर धमकाया गया। इसके बाद शुक्रवार को जीतू यादव ने फोन पर उन्हें गालियां दी और शनिवार को उनके घर पर हमला करवा दिया।
जीतू यादव ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर जीतू यादव का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार का हमला नहीं कराया। उनका आरोप है कि कालरा ने उनके खिलाफ फोन पर गाली-गलौच की थी, और उन्होंने संगठन के स्तर पर अपनी बात रखी है। यादव का कहना है कि कालरा बेवजह मुद्दे को बढ़ा रहे हैं। वे मुझसे समझौता करना चाहते थे, लेकिन जब समझौता नहीं हो सका, तो मुझ पर हमले का झूठा आरोप लगा रहे हैं।