Asteroid News: धरती के पास से गुजरेगा बुर्ज खलीफा से भी बड़ा एस्टेरॉयड, वैज्ञानिकों ने जताया खतरा

Mohit
Published on:

काफी समय से एस्टेरॉयड को लेकर एक जानकारी काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर एस्टेरॉयड धरती से टकराता है, तो बड़ी तबाही मच सकती है। ऐसा ही एक एस्टेरॉयड सिर्फ एक बार धरती से टकराया था, जिसके बाद डायनासोर दुनिया से खत्म हो गए।

अब एक बार फिर आज यानी 18 जनवरी को ऐसा ही एक एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजरने वाला है। बताया जा रह है कि अभी तक का सबसे बड़ा एस्टेरॉयड है जिसका नाम 7482 (1994 PC1) है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस एस्टेरॉयड की लंबाई करीब एक किलोमीटर की है। राहत देने वाली बात यह है कि यह धरती से करीब 19.3 लाख किलोमीटर दूर से गुजरेगा।

इसी वजह से धरती को इस एस्टेरॉयड से कम खतरा है। लेकिन, वहीं अगर इसके रास्ते में कोई भी बदलाव होता है तो यह धरती के लिए काफी खतरे की बात हो सकती है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी इस एस्टेरॉयड को खतरनाक घोषित किया हुआ है।