UPSE ने रिजल्ट किया जारी, असम के मयूर की लगी 5वीं रैंक, लेकिन नहीं बनना चाहते IAS ऑफिसर

bhawna_ghamasan
Published on:

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSE) की तरफ से सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। जारी किए रिजल्ट के अनुसार 933 उम्मीदवार पास हो चुके हैं। यूपीएससी की तरफ से टॉपर की लिस्ट भी जारी हो गई है। लिस्ट में पांचवें नंबर पर असम तेजपुर के रहने वाले मयूर हजारिका का नाम शामिल है। मयूर ने पुरुष वर्ग में टॉप किया है।यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा में टॉप करने वाले मयूर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें आईएएस ऑफिसर नहीं बनना है वह आईएफएस ऑफिसर बनना चाहते हैं और यही उनका सपना हैं साथ ही मयूर कहते हैं कि उन्हें यकीन नहीं था कि उनकी इतनी अच्छी रैंक आयेगी।

पूरे इंडिया में पांचवी रैंक लाने के बाद मयूर बेहद खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी रिजल्ट की संतुष्टि जताते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा में तैनात होकर देश का प्रतिनिधित्व करना है।अपनी तैयारी को लेकर उन्होंने कुछ बातें बताई। उन्होंने कहा की प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने सिर्फ कुछ ही रिसोर्स की मदद ली। जितना जरूरी हो सका उतना पड़ा और जो जरूरी नहीं लगा उसे छोड़ दिया।

यूपीएससी की ओर से जारी टॉपर्स लिस्ट के अनुसार देखा जाए तो इस बार 10 में से 6 लड़कियां हैं। पहले स्थान पर ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता किशोर है। इशिता दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा रह चुकी है वहीं दूसरी नंबर पर बक्सर बिहार की रहने वाली गरिमा लोहिया का नाम है। गरिमा का यह दूसरा अटेम्प्ट था। उन्होंने बताया कि उन्हें बिल्कुल नहीं लगा था कि उनकी इस बार इतनी अच्छी रैंक लगेगी।