Asia Cup Final 2023 : भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब

Deepak Meena
Updated on:

IND vs SL, Asia Cup Final 2023 : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप अपने नाम कर लिया। बता दें कि, फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन ही बना पाई। इस आसन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए। इस लक्ष्य को केवल 37 गेंद में ही पूरा कर लिया।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप अपने नाम कर लिया। बता दें कि, फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम 15.1 ओवर में 50 रन ही बना पाई। इस आसन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए।

इस आसान से लक्ष्य को केवल 37 गेंद में ही पूरा कर लिया। इस दौरान शुभमन गिल 27 रन तो ईशान किशन ने 23 रन की पारी खेली। जानकारी के लिए बता दें कि, टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने विकेट से अपनी शुरुआत करते हुए भारतीय टीम को मजबूती दिलवाई।

इसके बाद गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने ही नहीं दिया और एक के बाद एक झटका देते चले गए एक समय ऐसा था कि श्रीलंकाई टीम का स्कोर 12 रन पर छह विकेट हो गया था। जैसे तैसे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लिए।

इतना ही नहीं एशिया कप में ऑलराउंडर की भूमि का निभाने वाले हार्दिक पांड्या ने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल तीन रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। श्रीलंकाई टीम को टॉस जीत का पहला बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा महंगा पड़ गया। एशिया कप का खिताब भारत में रिकॉर्ड आठवीं बार अपने नाम किया है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के लिए या शुभ संकेत माने जा रहे हैं आपको बता दें कि पूरे एशिया कप के दौरान भारतीय टीम की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने को मिली है।

हालांकि बांग्लादेश के सामने भारतीय टीम को हर का सामना करना पड़ा था लेकिन इससे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम ने काफी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और आज के प्रदर्शन को देखकर सभी मोहम्मद सिराज की तारीफ कर रहे हैं।