कोरोना के बढ़ते मरीजो के चलते आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर लगाएगी वेक्सीन

pallavi_sharma
Published on:

एक्सपायरी डेट के करीब पहुंच चुकी 2,000 से अधिक वैक्सीन को यूज़ करने के लिए नगर निगम द्वारा एक अभियान चलाया गया है। जिसमे विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीके लगाने की समझाइश दी है। वहीं इंदौर नगर निगम के 19 झोन पर भी टीकाकरण की व्यवस्था है| कोरोना ने बढ़ाई चिंता, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1.32 लाख के पार, 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

Also Read – मानसून अलर्ट: मौसम विभाग ने किन राज्यो में किया अलर्ट जारी,देखिए अपने शहर के मौसम का हाल

कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सतर्क हो गया है। रूटीन टीकाकरण के साथ-साथ बूस्टर डोस के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए विभाग ने व्यवस्था करते हुए आशा कार्यकर्ताओं को भी कोरोना वैक्सीन के टीके उपलब्ध कराए हैं, ताकि बारिश के मौसम में भी घर से न निकलने के बावजूद घर पर ही टीकाकरण हो सके। ज्ञात हो कि दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार कर रही हैं, जिसके साथ-साथ उन्हें यह कार्यभार भी सौंपा गया है। टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के 19 झोन पर रेगुलर टीकाकरण की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है। आम जनता से अपील है कि रूटीन टीकाकरण के बाद लगाए जाने वाले बूस्टर डोस के मैसेज को अनदेखा न करें और सेंटर पर जाकर बूस्टर डोस लगवाएं।