चुनाव होते ही गिले शिकवे हुए दूर, CM शिवराज ने कमलनाथ को दी जन्मदिन की बधाई

Share on:

MP News : मध्यप्रदेश में शुक्रवार 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए इस बार 2018 की अपेक्षा लोगों में वोटिंग को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला वोटिंग परसेंटेज भी पहले की अपेक्षा ज्यादा रहा। प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए।

गौरतलब है कि, चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आए। इतना ही नहीं जनता के बीच में जाकर नेताओं ने कई बड़े वादे किए। चुनाव से पहले नेताओं में जमकर एक दूसरे के प्रति आक्रोश देखने को मिला लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद कुछ अलग ही तस्वीर भी देखने को मिल रही है जो की काफी ज्यादा चर्चाओं में है।

दरअसल यहां हम इसलिए कह रहे हैं कि चुनाव खत्म होने के बाद 18 नवंबर यानि आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें ट्वीट करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। चुनाव से पहले दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप रोग लगते हुए नजर आए थे।

लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 77 साल के हो गए हैं उनके जन्मदिन के मौके पर पार्टी के सदस्यों के अलावा और भी कई बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है और विपक्ष के भी कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल है।


बता दें कि, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘माननीय कमलनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. भगवान महाकाल से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।’