कोर्ट से मिला अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, CBI ने 3 दिन के रिमांड पर लिया

Shivani Rathore
Published on:

राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट की ओर से केजरीवाल को 3 दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के बारे में अब सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी।

अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही हैं। उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। उनसे अब CBI द्वारा पूछताछ की जाएगी। केजरीवाल ने बेल पर रोक लगाने पर हाई कोर्ट के फैसले को भी चुनौती दी थी। इसके बाद अब उन्होंने इस याचिका को भी वापस ले लिया है।

आपको बता दें की साल 2021 में दिल्ली सरकार ने हो रही चोरी को रोकने के लिए आबकारी नीति में सुधार के लिए कुछ प्रयास किए थे। उस समय दिल्ली का आबकारी विभाग 4500 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष कमा रहा था।