अरविंद केजरीवाल ने नहीं मनाई आज होली, दिनभर से कर रहे ध्यान, बोले- खतरें में हैं लोकतंत्र

Share on:

नई दिल्ली। आज पूरे देश में होली का त्योहार बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रंगों का यह पर्व हर तरफ रंगों के साथ खुशियां बिखेरता है और इसे देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल आज यानि 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है।

इन सबके बिच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 11 बजे से ध्यान पर बैठे है और 5 बजे तक ध्यान करने वाले हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, देश में लोकतंत्र खतरें हैं क्योंकि मोदी सरकार देश के विपक्षी नेताओं को केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर जेल में ठूंस रही है।

केजरीवाल का कहना है कि वह होली पर पूरे दिन ध्यान करेंगे, प्रार्थना करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि, जिस देश के प्रधानमंत्री गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और लोगों को अच्छे अस्पताल व मुफ्त इलाज करवाने वालों को जेल में डालते हैं और करोड़ों का घोटाला करने वाले को गले लगाते हैं उस देश के हालात ठीक नहीं है।

Also Read – रंगों में सराबोर हुए बॉलीवुड स्टार्स, सलमान खान-आलिया भट्ट से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक जमकर होली खेलते आए नजर, देखें तस्वीरें

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। लेकिन वहां से भी उन्हें फटकार मिली थी। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सत्येंद्र जैन पिछले कई महीनों से जेल में बंद है और कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को भी हिरासत में भेजा हुआ है।