अंतरराष्ट्रीय कोरोना पेंटिंग कि 60000 प्रविष्ठियों में से 48 पेंटिंग में चयनित इंदौर के कलाकार

Share on:

भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कोरोना पेंटिंग कि 60000 प्रविष्ठियों में से चयनित 48 पेंटिंग में इन्दौर के कलाकार महेन्द्र कोडवानी । भारत सरकार के सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना को लेकर “एक्सप्रेस र्थु आर्ट” (युनाईटेड अगेंस्ट कोरोना) विषय आधारित प्रतियोगिता मई में आयोजित की गयी थी । इस प्रतियोगिता मैं विश्व स्तर से 60000 प्रविष्टियां प्राप्त हुई है । जिसमें से 48 पेंटिंग चयनित में से एक इन्दौर के कलाकार महेन्द्र कोडवानी कि है । भारत सरकार ICCR (इण्डियन कासिंल फार कल्चरल रिलेशन) द्वारा विश्व कि प्रमुख आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया जाना है । महेन्द्र कोडवानी ने 28×43 इंच सिमित क्षेत्र में कंटेम्पररी आर्ट द्वारा कोराना जंग को गीता के 11वे अध्याय के श्लोक 10-11

‌‌अनेकवक्त्रनयनमननेकाद्भुतदर्शनम् ।
अनेकदिव्याभरणं दिव्यानेकाद्यतायुधम् ।।
दिव्यमाल्याम्बरधरं दिवयगन्धानुलेपनम् ।
सर्वाश्चर्यमयं देवमनन्तं विश्वतोमुखम् ।।

को चरितार्थ करते भारतीय कोरोना युद्ध को चित्रित किया है ।

भारतीय दर्शन महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप दर्शन आधारित विश्व कोरोना महामारी से भारतीय योद्धाओं कि जंग को प्रर्दशित किया गया है । 11 मुख में वैज्ञानिक, डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, पुलिस, पत्रकार, टीवी एंकर, आशा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशानिक कर्मी । 20 हाथों में झाड़ू, किट, मास्क, वेंटिलेटर, ग्लुकोज़, स्टेथोस्कॉप, इंजेक्शन, न्युज पेपर, टीवी टावर, पेन, कम्प्युटर आदि संसाधनों को दर्शाया गया है ।