‘घर की एक महिला को 18 हजार रूपए..,’अमित शाह ने J&k चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र

ravigoswami
Published on:

केंद्रीय मंत्री अमित शाह चुनावी केंद्र शासित प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं, आज पार्टी का संकल्प पत्र लॉन्च करेंगे और कल कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और बातचीत करेंगे। रवाना होने से पहले शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के एक नए युग का गवाह बन रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आजादी के समय से जम्मू कश्मीर का भूभाग हमारे लिए बहुत जरूरी रहा है. आजादी के समय से भारतीय प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक हमने इसे आगे बढ़ाया है और हम मानते हैं कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा.

शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
अमित शाह ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा, एनसी का घोषणापत्र पढ़कर मुझे आश्चर्य हुआ कि कोई पार्टी इस तरह का घोषणापत्र कैसे जारी कर सकती है. लेकिन मै राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपके मौन धारण करने से कुछ नहीं होगा. क्या आप नेशनल कांफ्रेंस के घोषणापत्र में शामिल हैं या नहीं. मैं हां या ना में जवाब चाहता हूं.