कपिल शर्मा शो के लिए लाखों रुपए चार्ज करती है अर्चना पूरन सिंह, जानिए एक्ट्रेस की कुल संपत्ति

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जाने वाली अदाकारा अर्चना पूरन सिंह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है, लेकिन उन्होंने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना ली है। वह कपिल शर्मा के शो में बेटर जज नजर आती है। अभिनय करियर शुरू करने वाली अर्चना पूरन सिंह का सफर सिर्फ बड़े पर्दे तक ही सीमित नहीं रहा।

एक्ट्रेस कई हिट टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा फेम उन्हें कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के जरिए मिला। इन दिनों भी वे कपिल के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से जुड़ी हुई हैं।

क्या आप जानते हैं कि अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के शो के एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेती हैं?

आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्चना यूं ही नहीं हंसती बल्कि इन ठहाकों के लिए वो 10 लाख रुपये की भारी भरकम फीस चार्ज करती हैं।

वहीं, इस शो के अलावा अपने सालों के अभिनय करियर से भी अर्चना ने करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है। एक्ट्रेस आज 31 मिलियन डॉलर (लगभग 230 करोड़ रुपये) की मालकिन हैं।