केंद्र सरकार की मंजूरी, महाराष्ट्र के ‘उस्मानाबाद’ को मिलेगी नई पहचान, अब रखा जाएगा यह नाम

Share on:

Mumbai: देश में कई शहरों के नाम बदले जा रहे हैं पिछले कुछ समय में बहुत से बड़े स्थानों के नाम परिवर्तित कर दिए गए हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि उस्मानाबाद (Osmanabad) शहर का नाम बदलकर धाराशिव करने को लेकर मंजूरी मिल गई है, जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी है।

इतना ही नहीं अब औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर भी प्रतिक्रिया तेज हो गई है, बताया जा रहा है कि यदि मंजूरी मिल जाती है तो औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया जाएगा। लेकिन फिलहाल इस पर अभी तक कोई मंजूरी नहीं आ पाई है। उस्मानाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर केंद्र ने राज्य सरकार को 2 फरवरी को ही जानकारी दे दी थी, जिसके बाद उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं थी।

https://twitter.com/epanchjanya/status/1626812240623206400

Also Read: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने किया बड़ा ऐलान, ये सामान जल्द हो जाएगा इतना सस्ता, जानें पूरी अपडेट

लेकिन फिलहाल औरंगाबाद के नाम बदलने को लेकर केंद्र की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है। बता दें कि इस विषय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसवी गंगापुरवाला और जस्टिस संदीप मार्ने की खंडपीठ ने केंद्र सरकार से इस विषय में जानकारी ली थी और दोनों शहरों के नाम बदलने को मिले प्रस्ताव के बारे में पूछा था।