अयोध्या राम मंदिर में पुजारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और आयु-पात्रता

Share on:

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर का अभी भी निर्माण कार्य चालू है। राम मंदिर के उद्घाटन के पहले ही मंदिर के पुजारियों की नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए पूरी तैयारियां भी कर ली गई है। पुजारियों की नियुक्ति सीधे श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से की जाएगी। आपको बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर भगवान राम की प्रतिमा 22 जनवरी 2024 को स्थापित होने वाली है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई लोग शामिल होंगे।

नियुक्ति के लिए आवेदन की मांग की गई है। ऑनलाइन आवेदन के जरिए पुजारियों की नियुक्ति श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की तरफ से की जाएगी। आवेदन मकरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक है। पुजारियों की नियुक्ति में किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। वहीं पुजारियों की नियुक्तियों के लिए अयोध्या क्षेत्र के आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा के दौरान चयनित पुजारियों को 6 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके दौरान आवेदकों को खाने की सुविधा के साथ प्रति माह 2000 रुपए दिए जाएंगे। राम मंदिर में पुजारियों की नियुक्ति के लिए ट्रस्ट की ओर से कुछ योग्यता निर्धारित की गई हैं। आवेदक ने किसी गुरुकल शिक्षा पद्धति के तहत पढ़ाई की हो और 6 महीने तक श्रीरामनंदनीय दीक्षा ली हो। वहीं पात्र उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवारों की उम्र 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।