Cannes Film Festival में अनुष्का करेंगी डेब्यू, फ्रांस के दूतावास ने शेयर की तस्वीर

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: May 4, 2023

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अनुष्का शर्मा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर सकती है। इस फिल्म फेस्टिवल 2023 का जल्द ही आगाज होने वाला है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इवेंट 16 मई से 27 मई के बीच होना है। फेस्टिवल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा फैशन क्रिटिक्स भी इस फेस्टिवल का इंतजार कर रहे हैं।

Also Read- नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना,बोले ‘सिर्फ नाम के…असल में तो…’

Cannes Film Festival में अनुष्का का डेब्यू 

आपको बता दें कि इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस अनुष्का रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली है। बता दें कि हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फ्रांस के दूतावास इमानुएल लेनिन से मिले है। जिनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर यह फोटो स्वयं फ्रांस के एंबेसडर ने शेयर किया है। फोटो को साझा करते हुए फ्रांस एंबेसडर ने लिखा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ एक सुखद मुलाकात हुई। वहीं, मैंने विराट कोहली को टीम इंडिया के आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं सहित अनुष्का शर्मा से उनकी नई यात्रा Cannes Film Festival पर चर्चा हुई।

बता दें कि विराट कोहली से अनुष्का शर्मा की इटली में 2017 में शादी हुई। वहीं, बीते साल जनवरी में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ। एक्ट्रेस अनुष्का जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में अपने चार साल के ब्रेक के बाद कमबैक करने वाली है। इसमें क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल करते दिखेंगी। यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं पर 16 दिसंबर 2023 को ओटीटी नेटफ्लिक्स पर आयेगी।