रिलायंस के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड, शेयर्स में आया भारी उछाल

Mohit
Published on:
Reliance

नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां एक ओर बड़े बड़े कारोबारी नुकसान उठा रहे हैं। वहीं दुसरी तरफ भारत के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी दिन ब दिन अपने और अपनी कंपनी के नाम नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। खबर आ रही है कि गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया।

जिसके मुातबिक आरआईएल 200 अरब डॉलर के मार्केट कैप छूने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। आरएएल भारत की पहली ऐसी कंपनी है जिसके नाम यह रिकॉर्ड हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीएसई पर आरआईएल के शेयर्स 8.45 फीसदी की तेजी के साथ 2,343.90 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इसके चलते, कंपनी का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के पार हो गया।

गौरतलब है कि बीते दिनों अमेरिकी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो के बाद अब रिलायंस रिटेल में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला लिया है। दरअसल प्राइवेट इक्विटी फर्म 1.75 फीसदी हिस्सा 7500 करोड़ रुपये में खरीदेगी। गौरतलब है कि इससे पहले यह कंपनी लाॅकडाउन के दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स में भी 2.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुकी है।

जियो प्लेटफॉर्म में 1.35 बिलियन डॉलर यानी करीब 10 हजार करोड़ में हिस्सेदारी कंपनी ने खरीदी है। रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक के निवेश की घोषणा के बाद शेयर बाजार में आरआईएल के शेयर्स में तेजी देखी गई। इस खबर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में गुरुवार को 8.45 फीसदी की तेजी देखी गई और कंपनी के शेयर्स 2,34.90 रुपये के रिकॉर्ड नए भाव पर पहुंच गए।