आईडीए अध्यक्ष चावड़ा की एक और पहल, अब फ्री होल्ड होंगे सारे प्लाट

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 18, 2023

इन्दौर विकास प्राधिकरण में सम्पत्तियों के फ्री-होल्ड (भूस्वामी अधिकार) करने हेतु आज दिनांक 18.04.2023 को अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार द्वारा शिविर का शुभारम्भ किया गया। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने स्वयं उपस्थित होकर प्रथम आवेदनकर्ता का आवेदन स्वीकार किया।

अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि फ्री-होल्ड (भूस्वामी अधिकार) के प्रकरणों का निराकरण एक अभियान के रूप में किया जा रहा है, जिसके आवेदन प्राधिकरण परिसर में एक पाण्डाल पृथक से बनाकर प्राप्त किये जा रहे है। इस शिविर के माध्यम से लगभग 10000 सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड (भूस्वामी अधिकार) किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चावड़ा ने बताया कि शिविर में प्राप्त किये जा रहे आवेदन का परीक्षण कर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति न आने पर सम्पत्ति का साईट निरीक्षण एवं परीक्षणों उपरांत निर्धारित राशि जमा कराने हेतु डीमांड नोट जारी किया जाता है। राशि जमा होने पर रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर फ्री-होल्ड (भूस्वामी अधिकार) डीड सम्पादित की जाकर सम्पत्ति फ्री-होल्ड कर दी जाती है।

आईडीए अध्यक्ष चावड़ा की एक और पहल, अब फ्री होल्ड होंगे सारे प्लाट

Also Read : इंदौर से रीवा के लिए मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी जल्द हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि फ्री-होल्ड (भूस्वामी अधिकार) की सम्पूर्ण कार्यवाही में संभवतः लगभग एक माह का समय लगने की संभावना होती है एवं इस प्रकार सम्पत्ति का भूस्वामी अधिकार संपादित हो जाता है। लगभग 10000 सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड (भूस्वामी अधिकार) करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष राकेश ‘‘गोलू’’ शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने सभी सम्पत्तिधारियों से सम्पत्ति के भू-अधिकार प्राप्त करने के इस अभियान का लाभ लेने का आहृवान किया है, जिससे सम्पत्ति के स्वतंत्र उपयोग हेतु सम्पत्तिधारी पात्र हो सकेंगे।