इंदौर से रीवा के लिए मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी जल्द हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

mukti_gupta
Published on:

मध्यप्रदेश को बहुत जल्द एक और वन्दे भारत की सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा में इंदौर-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। इंदौर के लिए ये बड़ी सौगात सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से मिली है। सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर इंदौर रीवा के बीच में वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की थी जिसे आज मंजूरी मिल गई है।

सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया और कहा कि इंदौर-रीवा के बीच इस महत्वपूर्ण ट्रेन से यात्रियों को सुविधा होगी। साथ ही दोनों शहरों के बीच काफी ज्यादा ट्रैफिक है जिससे अन्य ट्रेनों पर भी दबाव कम होगा। पहले दिन करीब साढ़े 300 छात्रों को वंदे भारत ट्रेन में सफर करवाया जाएगा। लंबे समय से ट्रेन के संचालन का खाका तैयार किया जा रहा है।

Also Read : गर्मियों के दिनों में डिहाइड्रेशन होने पर अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

बता दें, इससे पहले इसी महीने 1 अप्रेल को एमपी को पहली वंदे भारत की सौगात मिली थी। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ये ट्रेन भोपाल से दिल्ली चलाई गई थी। इसके साथ ही यह देश की 11वीं वन्दे भारत ट्रैन है।