सीएम शिवराज का ऐलान, मध्यप्रदेश में होगी 5000 पुलिस जवानों की भर्ती

Share on:

भोपाल। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में कई महत्पूर्ण मुद्दो पर चर्चा की गई. बैठक में मंत्रालय में पुलिस के कार्यों की समीक्षा के साथ अपराध नियंत्रण और पुलिस आधुनिकीकरण के एक्शन प्लान पर चर्चा की गई.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस फोर्स में 5000 नए पुलिस जवानों की भर्ती की जाएगी. बैठक के दौरान पुलिस मुख्यालय के चयन शाखा को पुलिस भर्ती बोर्ड में तब्दील करने पर भी चर्चा की गई. सीएम में आरक्षक भर्ती 2020 में स्वामी आदि बातों पर भी अधिकारियों से जानकारी ली.

Must Read- राजस्थान में आज से बिजली बिल फ्री, हाईवे पर चलना पड़ेगा महंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में 5000 मैं पुलिस जवानों की भर्ती की घोषणा के बाद उन लोगों में उत्साह बढ़ गया है जो पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं. जल्द ही इस वैकेंसी के संबंध में जानकारी जारी कर दी जाएगी और नए पुलिस जवानों की भर्ती की जाएगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई विभाग की इस समीक्षा बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सीएस इकबाल सिंह बैस, एसीएस राजेश राजौरा, डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से पुलिस प्रणाली बेहतर बनाने के कई मुद्दों पर चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी किए, वहीं नई भर्ती जारी करने के संबंध में भी आदेश दिए.