बिग बॉस 18 से आया Aniruddhacharya Maharaj को ऑफर, क्या शो में नजर आएंगे धर्मगुरु?

ravigoswami
Published on:

इस वक्त सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ चर्चा में बना हुआ है। शो के लिए मेकर्स लगातार सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य को अप्रोच किया गया है।

सलमान खान का शो टीवी पर जल्द ही दस्तक देने वाला है। लेटेस्ट अपडेट की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर, समीरा रेड्डी, अर्जुन बिलानी समेत कई सेलेब्स के नाम आ रहे हैं, जिन्हें मेकर्स ने बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया है। इसके अलावा अगले सीजन के लिए खबर है कि धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। इसके बाद अब बिग बॉस के फैंस भी जानना चाहते हैं की क्या वाकई धर्मगुरु शो में नज़र आएंगे।

बता दें की धर्मगुरु ने मेकर्स के ऑफर को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्धाचार्य लड़ाई-झगड़े टाइप शो में नजर नहीं आना चाहते हैं। इसका मतलब यह हुआ की वो बिग बॉस 18 में नज़र नहीं आएंगे।