MP में गजब टिकट खेल: दोपहर तक थे AAP के नेता, शाम को बने BJP के कैंडिडेट

Share on:

MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है। बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही गुरुवार को 39 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करदी है। यह सूची सामने आने के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में काफी ज्यादा गरमाहट पैदा हो गई है।

क्योंकि जिस तरह से सूची में कुछ नाम सामने आए हैं इन्हें देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी काफी हैरानी हो रही है। दरअसल, पहली सूची में भारतीय जनता पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार चुनाव काफी कशमकश भरा होने वाला है। इस बार उन नेताओं को भी मौका दिया जा रहा है जो पहले चुनाव हार चुके हैं।

देखा जाए तो सूची के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने सभी दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया था। लेकिन इसमें एक नाम ऐसा भी सामने आया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल, बालाघाट जिले के लांजी सीट से उम्मीदवार बनाए गए राजकुमार कर्राहे काफी ज्यादा चर्चाओं में है।

बता दें कि, राजकुमार कर्राहे पिछले पांच सालों के आप आदमी पार्टी की सेवा कर रहे थे। इतना ही नहीं उनका नाम बीजेपी की सूजी जारी होने से पहले दोपहर तक आम आदमी पार्टी के नेता थे। लेकिन शाम होते हुए उनका नाम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार के रूप में सामने आया जिसे देख कर सब काफी ज्यादा हैरान है।

इतना ही नहीं राजकुमार के उनके विधानसभा में पोस्ट भी लगे हुए हैं वहां भी अरविंद केजरीवाल के साथ में जिसमें कई बड़े-बड़े स्लोगन भी लिखे हुए हैं। ऐसे में उनका नाम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए सामने आना सभी को काफी ज्यादा कंफ्यूज कर रहा है।
राजकुमार के राजनीतिक कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने युवा भाजपा नेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

साल 2012 तक लांजी जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी रहे हैं, लेकिन 2018 में उन पर पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगे। ऐसे में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। जिसके लिए वह पिछले 5 सालों से कार्य कर रहे थे काफी सक्रिय नेता के रूप में उभर कर सामने आए थे। लेकिन अब वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं और चुनाव लड़ने वाले हैं।