उज्जैन व्यापार मेले में टूटे सारे रिकॉर्ड, 13 हजार से ज्यादा वाहनों की हुई बिक्री

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित उज्जैन व्यापार मेले में वाहनों की बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 1 मार्च से 9 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में 13,481 वाहन बिके, जो कि उज्जैन के लिए एक नया रिकॉर्ड है।

मेले में वाहन खरीदने वालों को 50% पंजीयन शुल्क पर छूट दी गई थी, जिसके कारण सभी तरह की गाड़ियों की बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई। मेले में न्यूनतम 4 लाख रुपए से लेकर 3 करोड़ 30 लाख रुपए कीमत तक की मर्सिडीज भी लोगों द्वारा खरीदी गई।

इन 13,481 वाहनों में से 9481 फोर व्हीलर हैं, बाकी टू व्हीलर और कुछ भारी वाहन भी शामिल हैं। इनके खरीदारों को टैक्स में 63 करोड़ की छूट दी गई है, जिसके कारण प्रशासन को भी 63 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

यह उज्जैन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, क्योंकि इससे पहले कभी भी इतने कम समय में इतना अधिक राजस्व प्राप्त नहीं हुआ था। उज्जैन जिले में एक साल में परिवहन विभाग से 181 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन इस बार वाहन मेले की वजह से एक महीने में ही 63 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।

इस बारे में जानकारी देते हुए आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि मेले में नए गैर परिवहन वाहनों (मोटरसायकिल, कार, ओमनी) और हल्के परिवहन वाहनों की खरीदी पर में 50 % पंजीयन शुल्क पर छूट दी जा रही हैं। इस छूट के चलते मेले में पहले दिन से ही सभी तरह की गाड़ियों की अच्छी बिक्री हो रही है।

मेले से न्यूनतम 4 लाख रुपए से लेकर अधिकतम 3 करोड़ 30 लाख रुपए कीमत तक की मर्सिडीज भी लोगों द्वारा खरीदी गई है। मेले में अभी तक 13,481 वाहन बिक चुके है। इनमें से 9481 फोर व्हीलर हैं, बाकी टू व्हीलर और कुछ भारी वाहन भी शामिल है। इनके खरीदारों को टैक्स में 63 करोड़ की छूट दी जा चुकी हैं। इतना ही राजस्व भी प्रशासन को प्राप्त हुआ है।