रविवार को अखिल भारतीय लॉ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा CLAT का हुआ आयोजन

CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) भारत के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है। परीक्षा कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित की जाती है और इस साल यह 19 जून, 2022 (रविवार) को दोपहर 2:00 से 4:00 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा थी। इंदौर में CLAT परीक्षा 2 केंद्रों पर आयोजित की गई थी- डीएवीवी (आईएमएस कैंपस) और आईआईएल कॉलेज। भारत में 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) है। जिसमें से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। जिसे एआईएलटी कहा जाता है, जो 26 जून 2022 (परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन) को निर्धारित है।

Must Read- अग्निपथ विवाद के बीच पहली बार बोले प्रधानमंत्री मोदी, योजना का नाम लिए बना कहीं ये बात

CLAT 150 प्रश्नों और 120 मिनट के साथ 150 अंकों की परीक्षा है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 काटा जाता है। इसके 5 सेक्शंस हैं- इंग्लिश, जनरल नॉलेज, क्वांटिटेटिव टेक्निक्स, लॉजिकल रीजनिंग। इस साल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में सीट पाने के लिए 130 अच्छा एटेम्पट लगता है। लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन (30 अंक) आसान लग रहा था, लीगल रीजनिंग सेक्शन (40 अंक) भी आसान था, जनरल नॉलेज (35 अंक) का मॉडरेट कठिनाई स्तर का था, इंग्लिश सेक्शन (30 अंक) लेंग्थी था, क्वांटिटेटिव टेक्निक्स (15 अंक) का स्तर डिफिकल्ट था।

रविवार को अखिल भारतीय लॉ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा CLAT का हुआ आयोजन

बहुल शास्त्री डायरेक्टर ( NLIU भोपाल Alumnus)