ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप : पहले दौर में ही हारी पीवी सिंधु, गायत्री गोपीचंद और लक्ष्य सेन ने किया उलटफेर

mukti_gupta
Published on:

धर्मेश यशलहा। भारत के लक्ष्य सेन और एच एस प्रणोय ने योनेक्स 115वीं आल इंग्लैंड बैडमिंटन स्पर्धा में शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले दौर में ताईपेई के खिलाड़ियों को मात दी, पिछले उपविजेता लक्ष्य सेन और विश्व नंबर 9 एच एस प्रणोय 16मार्च को दूसरे दौर में जीतते हैं तो क्वार्टर फाइनल आपस में खेलेंगे, दूसरे दिन भी भारत की ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने विश्व नंबर 8 थाईलैंड की जोन्गकोलफोन कितिथाराकुल और रविंडा प्राजोन्गजई को 21-18,21-14 से 46 मिनट में हराकर उलटफेर किया, लेकिन पूर्व विश्व विजेता पी वी सिंधु पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई।

विश्व नंबर 17 ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने थाईलैंड की इस जोड़ी को लगातार चार पराजय के बाद पहली बार हराया हैं, चारों मुकाबले पिछले साल 2022 में ही हुए थे। पिछले चार गेमों में से तीन गेमों में खेल अतिरिक्त अंकों तक चला था, फ्रेच खुली स्पर्धा में 25 अक्टूबर को ट्रेसा और गायत्री 21-23, 20-22 से एवं इससे पहले डेनमार्क खुली स्पर्धा में 20 अक्टूबर को 21-23,13-21से इस थाईलैंड जोड़ी से पराजित हुए थे।

पिछले साल आल इंग्लैंड सेमी फाइनल खेल कर सनसनी फैलाने वाली ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने इस बार पहला गेम 2,4,6पर बराबरी के बाद 9-8और 11-10 की बढ़त ली,13&14 की बराबरी के बाद भारतीय जोड़ी 16-14 से आगे हुई, 18-18 के बाद भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 23 मिनट में जीता, दूसरे गेम में 4-2 से आगे,8-9 से पीछे 9-9 बराबरी कर 11-9 की बढ़त बनाने के बाद भारतीय जोड़ी ने 12-11 की बढ़त को 19-11करके आसानी से जीत हासिल कर ली।

पूर्व विश्व विजेता पी वी सिंधु की इस साल निराशाजनक प्रदर्शन का सिलसिला आल इंग्लैंड में भी जारी रहा है। विश्व नंबर 17 चीन की झांग यि मान ने विश्व नंबर 90पी वी सिंधु को 39 मिनट में 21-17,21-11 से हराकर पहले दौर में ही बाहर कर दिया है, पिछले साल सिंधु, जापान की सयाका ताकाहाशी से तीन गेमों में दूसरे दौर में हारी थी, इस बार सिंधु ने पहले गेम में 8-10 से पीछे होने के बाद 11-10की बढ़त बनाई लेकिन 13-13,0के बाद 16-20,0से पीछे होकर 20 मिनट में हारी, दूसरे गेम में सिंधु शुरु से ही पिछड़ी रही, झांग ने 9-5,11-7और 18-10की बढ़त लेकर सिंधु को तीसरे मुकाबले में दूसरी बार हरा दिया, पिछले साल हुए दो मुकाबलों में से मलेशिया मास्टर्स में सिंधु ने झांग को 21-12,21-10 से आसानी से हराया था, जर्मन खुली स्पर्धा मार्च में सिंधु, झांग से तीन गेमों में हारी थी। वे राष्ट्र मंडल खेलों में पिछले साल की चोट के बाद इस साल अब तक प्रभावित नहीं कर सकी है,सिंधु की इस साल पहले दौर में यह लगातार तीसरी हार हैं।

बर्मिंघम में इस प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड सुपर-1,000स्पर्धा में अपने “लक्ष्य” के लिए सेन ने पहले दौर में पांचवें क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चैन को 21-18,21-19 से 49 मिनट में हराकर उलटफेर किया,14 मार्च 2023 की विश्व रैंकिंग में सात स्थान पिछड़ कर 19 वीं विश्व रैंकिंग पर लुढ़के लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर 5 चोयु तैन चैन को तीसरे मुकाबले में पहली बार लुढ़काया है, लक्ष्य को अब दूसरे दौर में विश्व नंबर 18 डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन से खेलना है जिन्हें वे ठीक एक साल पहले पिछले साल 17 मार्च को इसी प्रतिष्ठित स्पर्धा के दूसरे दौर में 21-16 ,21-18 से हराकर उलटफेर कर चुके है, तब एंटोन्सेन को तीसरा क्रम मिला था।

दोआल इंग्लैंड उपविजेता खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में लक्ष्य सेन ने पहले गेम में 8-8 के बाद 11-8, 14-12, 16-14, 18-16 और 19-18 की बढ़त लेकर 21 मिनट में जीत दर्ज की, दूसरे गेम में अंक-दर-अंक संघर्ष हुआ,2,4,5,6,8और 10 पर बराबरी हुई, लक्ष्य हमेशा आगे रहे, 11-10 की बढ़त को 12-11 से 16-12 किया, लक्ष्य ने 18-17 को 19-17 किया, 47 स्ट्रोक्स की रैली में लक्ष्य ने करारा स्मैश लगाया,20-18 पर लम्बी रैली हुई, आक्रमक खेल में लक्ष्य ने समझदारी से काउंटर अटैक किए,क्रास कोर्ट स्मैश लगाकर सीधी जीत दर्ज की, इससे पहले दोनों के बीच पिछले साल हुए दोनों मुकाबले में तीन-तीन गेम हुए थे, जिसमें चोयु जीते थे, पिछले मुकाबले में चोयु ने इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य को 10जून को 21-16, 12-21, 21-14 से हराया था,तीन साल पहले आल इंग्लैंड का फाइनल खेले चोयु पिछले साल इस स्पर्धा में सेमीफाइनल खेले थे और विक्टर एक्सेलसेन से हारे थे, गत विजेता, विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने विश्व नंबर 21 हांगकांग के ली चेयुक यियु से पहला गेम 7-11को 15-16और 17-16 करने के बावजूद हारने के बाद 19-21, 21-15,21-11 से एक घंटे में पहले दौर में जीत दर्ज की।

पिछले साल थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न से 15-21,22-24 से पहले दौर में हारने वाले एच एस प्रणोय ने विश्व नंबर 24 ताईपेई के वांग त्झु वेई को 49 मिनट में 21-19,22-20 से हराया, पहले गेम में 30 वर्षीय प्रणोय ने 11-7 और 18-12की बढ़त ली, वांग ने 16-19 को 19-19 किया, प्रणोय ने एक क्रास कोर्ट स्मैश और एक सीधा स्मैश लगाकर पहला गेम 22 मिनट में जीता, दूसरे गेम में भी प्रणोय ने 3-0,5-1 की बढ़त ली, वांग ने 4-5को 7-5और 9-7 की बढ़त में बदला, प्रणोय ने 10-10 कर 11-10 की बढ़त ली, 11,12,14और 17 पर बराबरी हुई, प्रणोय ने 18-16की बढ़त ली, वांग 18,19और 20 पर बराबरी कर गेम को अतिरिक्त अंकों तक ले गए। रैली में अंक बनाकर प्रणोय ने वांग को आठवें मुकाबले में पांचवीं बार और लगातार दूसरी बार हरा दिया, पिछली बार प्रणोय ने पिछले साल 7 जुलाई को मलेशिया मास्टर्स में वांग को 21-19, 21-16 से हराया था, इससे पहले हुए सभी छह मुकाबलों में दोनों के बीच तीन-तीन गेम हुए थे, प्रणोय को दूसरे दौर में तीसरे क्रम के इंडोनेशिया के एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग से खेलना है। एंथोनी ने थाईलैंड के कन्तफोन वांगचारोएन को21-17,21-19 से हराया, प्रणोय और एंथोनी के बीच अब तक हुए तीन मुकाबले में दो बार प्रणोय जीते हैं, पिछले साल 26 मार्च को स्विस खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रणोय ने एंथोनी को 21-19, 19-21,21-18 से हराकर उलटफेर किया था, एंथोनी ने इससे पहले पिछले साल आल इंग्लैंड में भारत के किदांबी श्रीकांत को पहले दौर में 9-21, 21-18,21-19 से हराया था, तीन स्थान पिछड़ कर रैंकिंग में विश्व नंबर 22 हुए श्रीकांत आज पहले दौर में जीत सकते हैं। विश्व नंबर 13 चीन के झाओ जुन पेंग ने आठवें क्रम के सिंगापुर के लोह कैन येव को 21-16, 16-21,21-7 से पहले दौर में हराकर उलटफेर किया, झाओ की पांचवें मुकाबले में दूसरी और लगातार दो हार के बाद लोह पर यह पहली जीत है,

दो पूर्व विश्व विजेता पहले दौर में ही बाहर

थाईलैंड की ललिन्रात चाइवान और पोर्नपवी चोचुवोंग ने महिला एकल के पहले दौर में उलटफेर किए, विश्व नंबर 31 चाइवान ने आठवें क्रम की रत्चनोक इन्तेनान को 21-16,21-17 से हराया, पूर्व विश्व विजेता रत्चनोक इन्तेनान 2013 में आल इंग्लैंड उपविजेता रही चुकी है, विश्व नंबर 11 पोर्नपवी चोचुवोंग ने भी पूर्व विश्व विजेता जापान की नोझोमि ओकुहारा को 21-11,21-15 से हराकर उलटफेर किया, नोझोमि ओकुहारा ने 2021 में आल इंग्लैंड खिताब फाइनल में पोर्नपवी को ही 21-12,21-16से हराकर जीता था, नोझोमि की पोर्नपवी पर लगातार चार जीत के बाद यह पहली हार है, ओलंपिक विजेता, चौथे क्रम की चीन की चेन युफेई ने कनाडा की मिचेले ली को 22-20,21-14 से हराया, चेन 2019 में आल इंग्लैंड जीत चुकी है और इस बार खिताबी सफलता दोहराना चाहती है,अब वे पोर्नपवी से खेलेगी,चीन की एक खिलाड़ी तो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी ही, छठवें क्रम की वांग झि यि को हान युई से दूसरे दौर में खेलना हैं।

मैराबा लुवांग ही चीन में जीते, तान्या हेमंत भी हारी

रुइचांग चीन मास्टर्स सुपर-100 बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की एकमात्र चुनौती दूसरे क्रम के मैराबा लुवांग मैस्नाम ही रह गई है, विश्व नंबर 68 मैराबा लुवांग ने दूसरे दौर में मलेशिया के ओंग केन योन को 21-19,21-17 से 42 मिनट में हराया, मैराबा की ओंग पर तीसरे मुकाबले में दूसरी जीत हैं, पहले दोनों मुकाबले जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में 2019 में हुए थे, बंग्लादेश में मैराबा और पुणे(भारत) में ओंग जीते थे,, विश्व नंबर 108 चिराग सेन, चीन के झु झुआन चेन से दूसरे दौर में 12-21,10-21 से मात्र 27 मिनट में हार गए ,लक्ष्य सेन के बड़े भाई चिराग ने पहले दौर में मालदीव के हुसैन झोयाम शाहीद को 21-16, 21-6 से हराया था, भारत के सतीश कुमार करुणाकरन, विश्व नंबर 381 जापान के, तरुण रेड्डी कतम, विश्व नंबर 233 थाईलैंड के कोराक्रित लाओत्राकुल से 21-13, 17-21, 14-21से पहले दौर में पराजित हुए।

Also Read : पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, इन मंत्रियों से छिना गया विभाग, इन्हें मिली नई जिम्मेदारियां

पहले क्रम की भारत की तान्या हेमंत, पहले दौर में चीन की अनजान खिलाड़ी वु यु क्वि से 14-21,18-21 से 40 मिनट में हार कर बाहर हो गई, तान्या की 61 वीं विश्व रैंकिंग हैं और वु यु की कोई रैंकिंग नहीं है, भारत से विश्व रैंकिंग 1,018और 1115 के खिलाड़ी भी खेले जिनके कभी नाम ही नहीं सुने हैं!!वे भी हार गए हैं।

विश्व टाप-10 में 4भारतीय खिलाड़ी 

विश्व रैंकिंग में इस समय टाप-10 में भारत के चार खिलाड़ी ही रह गए हैं, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की छठवीं, पी वी सिंधु और एच एस प्रणोय की नवीं विश्व रैंकिंग कायम हैं, विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा 14 मार्च 2023 को जारी विश्व रैंकिंग में लक्ष्य सेन सात स्थान पिछड़ कर 19वें और किदांबी श्रीकांत तीन स्थान पिछड़ कर 22वें स्थान पर आए,बी साईंप्रणीत की 44 वीं, मिठुन मंजुनाथ की 47वीं,समीर वर्मा की 49वीं, किरण जार्ज की 55 वीं और प्रियांशु राजावत की 59 वीं विश्व रैंकिंग हैं।

महिला एकल में साइना नेहवाल 27वें,आकर्षी कश्यप 43 वें, मालविका बंसोड़ 44 वें, अश्मिता चालिया 52 वें, तस्नीम मीर 53 वें, रुत्विका शिवानी 59वें,ईरा शर्मा 60वेंऔर तान्या हेमंत 61वें स्थान पर हैं, तीन स्थान सुधार कर अनुपमा उपाध्याय की 68वीं और रितुपर्णा दास की 73 वीं रैंकिंग हुई, अदिति भट्ट 80वें स्थान पर हैं। पुरुष युगल में ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन की 25वीं, कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला की 37वीं,पी एस रविकृष्ण और संकर प्रसाद उदयकुमार की 59वीं एवं ईशान भटनागर और साईंप्रतीक की 60वीं रैंकिंग हैं,ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल में 17वें एवं शिखा गौतम और अश्विनी भट 36वें स्थान पर हैं, ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो मिश्रित युगल में 25वें, वैंकट गौरव प्रसाद और जुही देवांगन 54वें एवं रोहन कपूर और सिकी रेड्डी 55वें स्थान पर हैं। बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने छह स्थानों का सुधार कर 77 वीं रैंकिंग पाई लक्ष्य शर्मा और आयुष विश्व जूनियर टाप-25 में विश्व जूनियर रैंकिंग में लक्ष्य शर्मा 8 स्थानों का सुधार कर 18वें और आयुष शेट्टी 31 स्थानों का सुधार कर 25 वें स्थान पर आए, श्रियांशी वलिशेट्टी चार स्थानों का सुधार कर 13वेंऔर नव्या कन्देरी दो स्थान सुधार कर 18 वें स्थान पर आई, उन्नति हूडा 16वें और तारा शाह 29 वें स्थान पर हैं।